Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां और 2 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रात भर गाजा पट्टी में इजरायली हमले जारी रहे. इसमें कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए. अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुताबिक, ताजा हमला गाजा के मध्य शहर दीर अल-बलाह में विस्थापित लोगों के लिए बने एक तंबू पर हुआ, जिसमें मां, उसके दो बच्चे और एक अन्य रिश्तेदार की मौत जान चली गई.
इजरायल ने हमास पर लगाया ये आरोप
मालूम हो कि इजरायल ने हमास द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने के आरोप में सीजफायर को तोड़ दिया था. इसके बाद से इजरायली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है. इजरायल अभी भी बंधक बनाए गए अपने 58 लोगों को वापस लौटाने की कसम खाई है. पिछले सप्ताह इजरायल ने गाजा को पहुंचाई जाने वाली खाद्य, रशद और अन्य चिकित्सीय सहायता तक को रोक दिया था.
गाजा पर अब पूर्ण नियंत्रण चाहता है इजरायल
इजरायल का कहना है कि वह गाजा पर पूर्ण नियंत्रण पाने और 2 मिलियन फिलिस्तीनियों की अपनी आबादी के अधिकांश लोगों के स्वैच्छिक प्रवास को सुविधाजनक बनाने का प्लान बना रहा है. बता दें कि यह एक ऐसी योजना जिसे फिलिस्तीनी नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकांश लोगों ने अस्वीकार कर दिया है. इसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें :- लोक भारती के तत्वावधान में दर्जनों लोगों ने शिवरामपुर घाट पर की साफ-सफाई