Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dharmendra Death: बॉलीवुड के चमकते सितारे धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है. ही-मैन कहलाने वाले अभिनेता ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे Dharmendra Death

दरअसल, अभिनेता 31 अक्टूबर को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्हें सांस लेने में परेशानी थी. जिसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया. वहीं, 10 नवंबर को ऐसी खबर सामने आई कि धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से आईसीयू में थे और उनकी हालत नाजुक है. हेमा मालिनी, सनी देओल और उनका पूरा परिवार उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे.

ये सितारे भी पहुंचे थे अस्पताल

बीते दिन 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारे उनसे मिलने पहुंचे थे. शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और अमीषा पटेल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. फैंस से लेकर बॉलीवुड के सितारे उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

ये भी पढ़ें- दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्डतोड़ कॉन्सर्ट्स, सम्मान के साथ ही नस्लभेद का भी हुए शिकार!

सिंगर उदित नारायण ने जताया दुख

धर्मेंद्र के जाने पर सिंगर उदित नारायण ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘धर्मजी चले गए ये सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है. धरम पाजी सबसे हैंडसम हीरो थे. उन्हें देखकर लगता था कि क्या हीरो है. ऐसा हीरो हमारे देश में हैं. उन्हें देखकर गर्व होता था. वो हमेशा अमर रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. धर्मेंद्र पाजी बहुत मिलनसार थे. वो हर शख्स से प्यार करते थे. वो अपने खेत खलिहान से भी जुड़े हुए थे. एक किसान के बेटे ने इतिहास लिख दिया.’

ये भी पढ़ें- IIFA में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई

Latest News

रेड अलर्ट के बीच पंजाब में पाकिस्तान से संपर्क रखने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार तस्करी का भी भंडाफोड़!

Punjab: दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद पंजाब समेत पूरे देश में रेड अलर्ट जारी किया गया है....

More Articles Like This