IIFA में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IIFA: फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री शुभांगी दत्ता को बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है. शुभांगी को उनकी पहली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट एक्ट्रेस के नामांकन मिला है.

अनुपम खेर ने दी बधाई IIFA

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “डियर शुभांगी दत्त, प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नामांकन के लिए बधाई. आपकी लगन, मेहनत, धैर्य और प्रतिभा को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है!” खेर ने पोस्ट में आगे लिखा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरी टीम के लिए बेहद बड़ी और खास बात है. उन्होंने लिखा, “मेरे और हमारी टीम के लिए यह और भी खास है कि आप हमारे एक्टिंग स्कूल की छात्रा हैं! ईश्वर करे आपको न सिर्फ तन्वी के लिए, बल्कि आपके भविष्य के अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए भी ढेरों सम्मान मिले.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

‘तन्वी द ग्रेट’ की मुख्य अभिनेत्री हैं

बता दें कि शुभांगी, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल की छात्रा हैं और खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की मुख्य अभिनेत्री भी हैं. तन्वी एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित फिल्म है. एक इंटरव्यू में अनुपम ने शुभांगी के अभिनय पर खुलकर बात करते हुए बताया था कि वह काफी मेहनती कलाकार हैं और तन्वी के किरदार के लिए उन्होंने जबरदस्त मेहनत की थी.

इस फिल्म से किया डेब्यू IIFA

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया हर साल विश्व भर की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित करता है. ‘तन्वी द ग्रेट’ में शुभांगी दत्ता ने डेब्यू किया है. फिल्म की कहानी 21 वर्षीय तन्वी रैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है. फिल्म में वह अपने दिवंगत पिता कैप्टन समर रैना के सपने को पूरा करने के लिए सेना में शामिल होने का फैसला लेती है. उनके पिता एक भारतीय सेना अधिकारी थे, जो सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की ठान लेती है.

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं. वहीं, इसमें शुभांगी दत्ता, अनुपम खेर के साथ अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और जोआना अश्का जैसे एक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें- दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्डतोड़ कॉन्सर्ट्स, सम्मान के साथ ही नस्लभेद का भी हुए शिकार!

Latest News

पाकिस्तान: मस्जिद में गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या, हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Pakistan Crime: पाकिस्तान से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से चौंकाने वाली वारदात हुई...

More Articles Like This