Dunki Box Office Collection: 6वें दिन ही किंग खान की ‘डंकी’ का बजा बैंड, जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dunki Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की मूवी डंकी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद हाल ही में किंग खान की ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.  जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. हालांकि, ये मूवी पिछली फिल्मों की तुलना में पिछड़ गई है. लेकिन इसने बड़ी ही आसानी से 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली. आइए जानते हैं ‘डंकी’ ने 6ठे दिन कितनी की है कमाई.

जानें अब तक का कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘डंकी’ ने जहां सोमवार को 24.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो वहीं मंगलवार को मात्र 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 140.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.

जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस मूवी को 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस मूवी ने वर्ल्डवाइड करीब 270 करोड़ के आसपास कमाई की है. मूवी ने पांच दिनों में 256.00 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी किंग खान की इस मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.

किंग खान के अलावा कई बड़े सितारें
जानकारी के मुताबिक, ‘डंकी’ को भारत में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ‘डंकी’ लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी मूवी है, जिसने अपनी लागत तो वसूल ली है. लेकिन, हिट कैटिगरी में आने के लिए अभी इस मूवी को और इंतजार करना होगा. इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे कईं कलाकार हैं.

ये भी पढ़े: Salaar Box Office Collection: ‘सलार’ का जलवा बरकरार, जानें 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल!

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This