‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है’, 120 Bahadur का धांसू टीजर आउट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

120 Bahadur Teaser: मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर जारी हो चुका है. दमदार डायलॉग्स और सीन्स से भरपूर टीजर में फरहान कहते हैं, ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है.’

120 Bahadur Teaser आउट

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने ‘120 बहादुर’ का नया दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) के किरदार में हैं. टीजर में दमदार डायलॉग और युद्ध के सीन्स दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. 2 मिनट 8 सेकंड के टीजर की शुरुआत सवाल के साथ होती है, “18 नवंबर को रेजांग ला में क्या हुआ था?” इसके बाद माइनस 24 डिग्री की कठिन परिस्थितियों में सैनिकों के हौसले को दिखाया गया है. फरहान का डायलॉग, “मेरे पिताजी कहते थे कि ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बल्कि बलिदान भी मांगती है. मुझे आखिरी दम तक लड़ना मंजूर है, मगर पीछे हटना नहीं,” सैनिकों की वीरता और समर्पण को दिखाती है.

ये फिल्म 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है

इसके बाद 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के सीन के बीच आवाज आती है, “मैं चाहता हूं कि ये कहानी सच हो, मगर बिना किसी सबूत के कैसे?” मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं. मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म सन 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है.

21 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो निर्मित ‘120 बहादुर’ फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 5 से 10 डिग्री तापमान में की गई, जिसके लिए फरहान ने शारीरिक और मानसिक रूप से मेहनत की. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर मलयालम एक्टर Shanawas, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

More Articles Like This

Exit mobile version