Red Sea International Film Festival: भारतीय अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि उनके लिए सबसे बड़े फिल्म स्टार आमिर खान है. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है. आमिर खान अकेले ऐसे अभिनेता और फिल्मकार हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है. करीना कपूर ने कहा कि आमिर खान से बड़ा फिल्म स्टार इस समय कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि वे आज भी आमिर खान से बहुत कुछ सीखती हैं. करीना कपूर यहां सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित चौथे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहीं थीं. उन्होंने जे पी दत्ता की ‘ रिफ्यूजी ‘(2000) से रोहित शेट्टी की ‘ सिंघम अगेन ‘ तक के अपने पच्चीस सालों की अभिनय यात्रा पर खुलकर बातें की. उनको सुनने के लिए जेद्दा के कल्चर स्क्वायर के विशाल सभागार में अरब, पाकिस्तान, भारत और दुनिया भर के देशों से बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक आए हुए थे.
