‘ये सही-गलत में फर्क समझाता है’, माता-पिता के दिए गए संस्कारों को याद कर भावुक हुए Amitabh Bachchan

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के दिए गए ‘संस्कारों’ के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने जो अच्छी सीख और मूल्य उन्हें सिखाए, वह उनके लिए बहुत कीमती विरासत हैं. अमिताभ मानते हैं कि इन संस्कारों की वजह से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं.

बिग बी ने की संस्कार के बारे में बात

अमिताभ ने अपने (Amitabh Bachchan) ब्लॉग में ‘संस्कार’ के बारे में बात की. उन्होंने लिखा, ”हिंदू परंपरा में ‘संस्कार’ का मतलब होता है, वो खास रीति-रिवाज और विधियां, जो इंसान के जीवन में अलग-अलग मौकों पर की जाती हैं. इनका मकसद इंसान के शरीर, मन और सोच को शुद्ध करना और उनके अच्छे चरित्र और व्यक्तित्व को बनाना होता है.” उन्होंने कहा कि संस्कार किसी इंसान के स्वभाव, सोच और व्यवहार को बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. यह संस्कार उन्हें अच्छे रास्ते पर चलने, सही और गलत में फर्क समझने, और ईमानदारी से जीने की सीख देते हैं.

परंपराएं और विश्वास एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचते हैं

अमिताभ ने कहा, ”संस्कार एक तरीका है जिससे हमारे सांस्कृतिक मूल्य, परंपराएं और विश्वास एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचते हैं. इससे समाज में एकता बनी रहती है और हमारी परंपराएं आगे बढ़ती रहती हैं.” उन्होंने आगे कहा कि संस्कारों की वजह से डर कम होता है, मन मजबूत होता है और जीवन को हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ जीने की ताकत मिलती है. महानायक ने कहा कि उनके माता-पिता ने संस्कारों को बहुत ज्यादा महत्व दिया.

मां-बाबूजी ने हमेशा संस्कारों को बहुत महत्व दिया

उन्होंने कहा, ”हमारे जीवन में, खासकर बचपन के दिनों में, मां और बाबूजी ने हमेशा संस्कारों को बहुत महत्व दिया. यह एक सुंदर गुण है, जो हमारे अंदर बचपन से डाला गया.” अमिताभ बच्चन ने कहा कि संस्कार हमारे लिए सबसे बड़ी दौलत हैं, जो हमें हमारे बुजुर्गों और पीढ़ियों से सीख के रूप में मिली है. हम सब इन संस्कारों को बहुत संभालकर रखते हैं, जैसे कोई कीमती तोहफा हो.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘Anupamaa’ के सेट पर लगी भीषण आग, फिल्म सिटी में मचा हड़कंप

Latest News

GLF 2025 In Pictures: गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने की शिरकत, देखिए साहित्यिक मेले की झलकियां

Ghazipur Literature Festival 2025: गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने...

More Articles Like This