राममंदिर की सीढ़ियों पर पोछा लगाते दिखे Jackie Shroff, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- ‘1 नंबर बिड़ू’

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jackie Shroff Cleanliness Drive: बॉलीवुड के बिड़ू यानी जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्‍टर मंदिर में साफ सफाई करते दिख रहे हैं. मालूम हो कि राममंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर देशभर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जा रहा है.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्‍ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में स्‍वच्‍छता अभियान में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्‍होंने देशभर में 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों में स्‍वच्‍छता अभियान चलाने की अपील की थी. इसी क्रम में जैकी श्रॉफ राम मंदिर के प्रांगण और मंदिर की सीढ़ियों को साफ करते नजर आए. एक्‍टर का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर तारीफ की.

मंदिर में साफ सफाई करते दिखे जैकी श्रॉफ

हाल ही, में जैकी श्रॉफ को एक सोशल इवेंट में स्‍पॉट किया गया. इस दौरान एक्‍टर सबसे पुराने राम मंदिर के सफाई अभियान में शामिल हुए. ये राममंदिर अयोध्या नहीं बल्कि मुंबई में है. वीडियो में जैकी श्रॉफ मंदिर के सीढ़ियों पर हाथों से पोछा लगाते नजर आ रहे है. इस दौरान उनके पीछे बहुत सारे लोग खड़े दिखे, लेकिन जग्‍गू दादा हाथ में ग्‍लव्‍स पहनकर सफाई करने में लगे हुए है. भगवान के प्रति एक्टर का ये लगाव देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फैन्‍स उन्हें जमीन से जुड़ा बता रहे हैं.

जग्‍गू दादा की हो रही तारीफ  

एक्‍टर के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे  हैं. सोशल मीडिया एक्स पर यूजर्स इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘जीरो से हीरो बना इंसान अपनी अहमियत समझता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक मात्र शख्‍स है, जो कैमरा के सामने और पीछे सबसे विनम्र हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘1 नंबर बिड़ू’.

स्‍वच्‍छ भारत के पक्षधर है जैकी श्रॉफ

बता दें कि फिल्मों के अलावा जैकी श्रॉफ सोशल वर्क भी खूब करते हैं. इसके अलावा मुंबई में समुद्र के किनारों को साफ करने वाले अभियानों में भी शामिल होते हैं. जैकी श्रॉफ पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के पक्ष में रहते हैं. उनका एक ऑर्गैनिक फार्म भी है, जहां वो ऑर्गैनिक पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियां उगाते हैं. एक्‍टर ने कई जरुरतमंद बच्चों के इलाज और एजुकेशन के लिए फंड भी दिया है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: जाड़े का देसी जुगाड़! ये वीडियो देख लिया, तो बच जाएगा गैस और बिजली का खर्च

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This