जानें कब रिलीज होगा ‘Jolly LLB 3’ का ट्रेलर, फिल्म में जज का रोल प्ले कर रहे शख्स ने सुनाया यह फैसला?

Mumabi: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज होगा. ट्रेलर यूपी के दो शहरों कानपुर और मेरठ में ग्रैंड लेवर पर रिवील किया जाएगा. इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं. कुछ दिनों पहले इस मूवी का टीजर सामने आया था. उसके बाद सभी इसका ट्रेलर देखने को बेताब हैं.

सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक चलाया गया था ट्रेंड

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर कहां लॉन्च होगा, इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक एक वोटिंग ट्रेंड चलाया गया था. इसमें फैन्स से पूछा गया था कि ट्रेलर मेरठ और कानपुर में से किस जगह पर रिवील किया जाना चाहिए? इसमें अक्षय कानपुर तो अरशद मेरठ के पक्ष में थे. इसकी वजह ये थी कि ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कानपुर जबकि अरशद मेरठ के वकील हैं. इसी बीच फैसला आया कि ट्रेलर किस शहर में लॉन्च किया जाएगा?

ट्रेलर कानपुर और मेरठ दोनों जगह पर लॉन्च होगा

फिल्म में जज का रोल प्ले कर रहे सौरभ ने फैसला सुनाया है कि ट्रेलर कानपुर और मेरठ दोनों जगह पर लॉन्च किया जाएगा. ये 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा और मूवी 19 सिंतबर से सिनेमाघरों में आ रही है.‘जॉली एलएलबी 3’ सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित एक ब्लैक कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. इसके प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं. ये ‘जॉली एलएलबी सीरीज’ की तीसरी फिल्म और ‘जॉली एलएलबी 2’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर भी हैं.

बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार परफॉर्म?

इसके पहले आई दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. 2013 में आई पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, ​​अमृता राव और सौरभ शुक्ला लीड रोल में थे. 10 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 48.7 करोड़ का बिजनेस किया था. 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी, अन्नू कपूर, कुमुद मिश्रा और सौरभ शुक्ला थे. 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 201.34 करोड़ का कारोबार किया था.

इसे भी पढ़ें. Flood In Punjab: PM मोदी बाढ़ प्रभावित पंजाब का करेंगे दौरा, पीड़ितों से मिलेंगे

 

Latest News

पाकिस्तान में तुर्की की ड्रोन यूनिट शुरू, भारत भी अपने स्वदेशी ड्रोन्स को करेगा विकसित, US, इज़राइल देगा साथ

New Delhi: तुर्की अब पाकिस्तान में ड्रोन असेंबली और निर्माण की सुविधा स्थापित करने जा रहा है. तुर्की की...

More Articles Like This

Exit mobile version