भाई को बर्थडे पर याद करके इमोशनल हुईं Juhi Chawla, शेयर की पुरानी तस्वीर

Must Read
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपनी निजी लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. दरअसल जूही चावला ने अपने भाई को बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. जूही ने अपने भाई के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है जो अब खूब वायरल हो रही है. आपको बता दें कि जूही के भाई बॉबी चावला का कई सालों पहले निधन हो गया था. साल 2014 में उनके भाई का निधन हो गया था. हर साल भाई को उनके बर्थडे पर जूही याद करती हैं.

इमोशनल नजर आईं जूही चावला

फोटो शेयर करते हुए जूही ने लिखा- मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हे मिस करती हूं. तुम्हारे लिए 1000 पेड़… और हमारे दोस्तों और प्रियजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो इतने सालों बाद भी तुम्हें याद करते हैं और तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे संदेश भेजते हैं… रेणु, वैनेसा, विवेक, जूलियन, संजय. ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट पर फराह खान ने कमेंट किया- बॉबी बेस्ट था. जबकि दूसरे ने लिखा-भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी आत्मा हमेशा आपके साथ रहे जूही जी.

 

जूही चावला के भाई का 9 मार्च 2014 को हुआ था निधन

आपको बता दें जूही चावला के भाई बॉबी का 9 मार्च 2014 को निधन हुआ था. स्ट्रोक के बाद वह करीब 4 साल तक कोमा में रहे। बॉबी को इस कंडीशन में देखकर जूही बहुत परेशान रहथी थीं. जूही चावला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार वेब सीरीज द रेलवे मेन में नजर आईं थीं. इस सीरीज में बाबिल खान समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आए थे.
यह भी पढ़े: नोएडा में हादसा: ट्रैक्टर-कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Latest News

प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को मिल रहा है वैश्विक मंच

आज की दुनिया जहां सजग जीवनशैली, संतुलित यात्रा और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होती जा रही है, वहीं,...

More Articles Like This