नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस जून लॉकहार्ट, हॉलीवुड के एक युग का अंत, अपने हर किरदार के साथ बन गई फैंस की चहेती

June Lockhart Death: हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जून लॉकहार्ट का निधन हो गया है. 100 साल की उम्र में उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है और बताया कि उनका निधन स्वाभाविक कारणों से हुआ. जून लॉकहार्ट का जाना हॉलीवुड के एक युग का अंत है. उन्होंने सिर्फ किरदार नहीं निभाए बल्कि उन्होंने दर्शकों को भावनाओं की दुनिया से जोड़ दिया.

चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक ने दर्शकों का दिल जीता

जून लॉकहार्ट के चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक ने पीढ़ियों तक दर्शकों का दिल जीता. वह उन कुछ अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने सिनेमा के स्वर्ण युग से लेकर आधुनिक टीवी युग तक, हर दौर में अपनी पहचान बनाए रखी. जून का जन्म एक फिल्मी माहौल में हुआ था. पिता जीन लॉकहार्ट और मां कैथलीन लॉकहार्ट दोनों ही लोकप्रिय कलाकार थे. ऐसे माहौल में कला उनके लिए सांस लेने जैसा सहज थी.

अ क्रिसमस केरोल से की अपने करियर की शुरुआत

बचपन में ही उन्होंने पर्दे पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी. 1938 में परिवार के साथ उन्होंने अ क्रिसमस केरोल से अपने करियर की शुरुआत की और पहले ही प्रोजेक्ट से दर्शकों को उन्हें इंप्रेस किया था. 1950 और 60 के दशक में जून लॉकहार्ट टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं. सीरीज लेजी में उन्होंने रुथ मार्टिन का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. इस किरदार ने जून को घर-घर पहुंचा दिया. लेकिन, उनका सफर यहीं नहीं रुका.

उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया

लोस्ट इन स्पेस में उन्होंने एक ऐसी मां का रोल निभाया. उनके अभिनय की सहजता और भावनाओं की गहराई ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया. जून लॉकहार्ट ने ‘वैगन ट्रेन’, ‘गन्समोक’, ‘शी-वुल्फ ऑफ लंदन’ और ‘रॉहाइड’ जैसे अनगिनत मशहूर टीवी शो में काम किया. अपने हर किरदार के साथ वो फैंस की चहेती बन गई. उनके परिवार ने बताया कि जून अपने जीवन के आखिरी दिनों तक बेहद खुशमिजाज रहीं.

इसे भी पढ़ें. CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में अस्पताल के प्रभारी CMS निलंबित, जानें क्या दिए थे बयान?

 

More Articles Like This

Exit mobile version