ब्रॉडवे स्टार की हत्या, आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, मात्र 25 साल की उम्र में निधन से सदमे में परिवार और फैंस

Washington: पूर्व ब्रॉडवे चाइल्ड एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी 21 दिसंबर को इतनी कम उम्र में इमानी की मौत से उनके दोस्त, परिवार और फैंस सदमे में हैं. घटना के सिलसिले में इमानी के 35 साल के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह द लायन किंग में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली पूर्व ब्रॉडवे चाइल्ड एक्ट्रेस थीं.

परिवार को संवेदनाएं भेज रहे हैं संवेदनाएं

इस टैलेंटेड स्टार ने बहुत जल्दी दुनिया छोड़ दी. उनके करीबी लोग उनके परिवार को संवेदनाएं भेज रहे हैं. इमानी के परिवार में उनके माता-पिता, दो छोटे भाई-बहन और उनका 3 साल का बेटा है. जानकारी के अनुसार  न्यू जर्सी के एडिसन शहर में रविवार को एक घर से 911 कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें इमानी कई जगह चाकू के घावों के साथ गंभीर हालत में मिलीं. तुरंत उन्हें न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की.

बॉयफ्रेंड पर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का आरोप

पुलिस ने बताया कि इमानी डिया स्मिथ के आस-पास के लोगों की शुरुआती जांच के बाद उनके बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन-स्मॉल पर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का आरोप लगाया है. जॉर्डन को गिरफ्तार किया गया और इमानी की मौत के सिलसिले में फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया. मर्डर के अलावा जैक्सन-स्मॉल पर गैर-कानूनी मकसद के लिए हथियार रखने के थर्ड-डिग्री और बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने के सेकंड-डिग्री का भी आरोप लगाया गया.

अभी खत्म नहीं हुई है मौत की जांच

इमानी डिया स्मिथ की मौत की जांच अभी खत्म नहीं हुई है और उनके बॉयफ्रेंड द्वारा उनकी हत्या के पीछे का मकसद अभी तक जनता के सामने नहीं आया है. हत्या के संबंध में अधिकारियों द्वारा जारी बयान में बताया गया कि जॉर्डन और इमानी एक-दूसरे को उसके इस काम के लिए काफी अच्छे से जानते थे.

इसे भी पढ़ें. भारत के बिना भूखा मर जाएगा बांग्लादेश, चावल समेत इन चीजों पर रहता है निर्भर

 

Latest News

Maoist encounter: ओडिशा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन माओवादी को किया ढेर, लाखों का था इनाम

भुवनेश्वर: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बुधवार की देर रात बेलघर पुलिस स्टेशन इलाके के गुम्मा...

More Articles Like This

Exit mobile version