रणबीर को राम का रोल निभाने पर मुकेश खन्ना नाराज, बोले- रामायण के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू

Mumbai: रामायण में एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. लेकिन, यह उनका किरदार अब राजनीति के लपेटे में आ गया है. मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है. रणबीर राम बन सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर एनिमल की वजह से काफी कुछ झेलना होगा.

रणबीर को राम के रूप में स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि एनिमल जैसी फिल्म के बाद लोगों को रणबीर को राम के रूप में स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक देखा, जिसमें वे पेड़ों पर चढ़ते और तीर चलाते नज़र आए. राम ऐसा नहीं करते. कृष्ण या अर्जुन इस तरह की लड़ाई कर सकते हैं, लेकिन राम एक अलग छवि के हैं. अगर राम खुद को योद्धा मानते, तो उन्हें वानर सेना की जरूरत नहीं पड़ती.

मुझे रणबीर से कोई शिकायत नहीं, लेकिन राम का किरदार जिम्मेदारी का काम

मुकेश खन्ना ने कहा कि माना रणबीर एक बड़े और टैलेंटेड कलाकार हैं, लेकिन उनकी पिछली फिल्म एनिमल का असर इस किरदार पर पड़ेगा. मुझे रणबीर से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन राम का किरदार निभाना बहुत जिम्मेदारी का काम है. मुकेश खन्ना ने फिल्म आदिपुरुष का उदाहरण दिया. कहा कि रामायण जैसे विषय के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

कहानी और भाव सही नहीं होंगे तो फिल्म नहीं चलेगी

आदिपुरुष में रामायण की कहानी के साथ जो किया गया, वह गलत था. अब अगर रामायण को उसी नजरिए से बनाया गया, तो आज का हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. रामायण के बजट और कास्टिंग पर भी मुकेश खन्ना ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि आप एक हजार करोड़ खर्च कर दो, लेकिन अगर कहानी और भाव सही नहीं होंगे तो फिल्म नहीं चलेगी.

आपको अपने कंटेंट पर भरोसा ही नहीं है…!

रामायण कोई स्टार्स की वजह से नहीं चलती, यह संस्कारिक और आध्यात्मिक ताकत से चलती है. मुकेश खन्ना का कहना है कि अगर आप शक्तिमान में किसी स्टार को सिर्फ इसलिए लेते कि वो बड़ा नाम है, तो इसका मतलब है कि आपको अपने कंटेंट पर भरोसा ही नहीं है.

Latest News

Shadriya Navratri 7th Day: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना, जानिए पूजा विधि

Shadriya Navratri 7th Day: इस समय देशभर में शारदीय नवरात्रि का त्‍योहार मनाया जा रहा है. नवरात्रि के सातवें...

More Articles Like This

Exit mobile version