Mumbai: फेमस एक्टर प्रेम चोपड़ा भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इससे पहले भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिल रही है कि सीने में जकड़न होने की वजह से प्रेम चोपड़ा को शनिवार (8 नवंबर) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पडा. यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और करीबी चिंता में आ गए हैं और उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं. अस्पताल में प्रेमा चोपड़ा पिछले तीन दिनों से डॉक्टर्स देखरेख में हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
तीन–चार दिनों में प्रेम चोपड़ा को मिल जाएगी छुट्टी
परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अगले तीन–चार दिनों में प्रेम चोपड़ा को छुट्टी मिल जाएगी. प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई, हालांकि हीरो नहीं बन पाए. एक विलेन के तौर पर अपनी खासी पहचान बना ली. फिल्मों में वह अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह (1960) से शुरुआत की जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता था. फिर उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी कदम रखा.
300 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय
फिल्म शहीद (1965) से उन्हें पापुलेरिटी मिली. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने पॉजिटिव रोल निभाया था. हालांकि ज्यादा पहचान उन्हें फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदारों में ही मिली.1960 के दशक से 1990 के दशक के तक चोपड़ा ने दो रास्ते (1969), कटी पतंग (1970), दो अनजाने (1976), दोस्ताना (1980) और क्रांति (1981) सहित कई सफल फिल्मों में काम किया. अपने शानदार छह दशक लंबे करियर के दौरान प्रेम चोपड़ा ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और बॉलीवुड के सबसे जाने–माने चेहरों में से एक बन गए.
राजेश खन्ना के साथ 19 फिल्मों में किया काम
उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 19 फिल्मों में काम किया. जिनमें से कई बॉक्स–ऑफिस पर हिट रहीं. सिर्फ फिल्मों ही नहीं प्रेम चोपड़ा ने टेलीविजन जगत में भी अपने टैलेंट की छाप छोड़ी, जहां उन्होंने ज्यादातर पॉजीटिव रोल निभाए. प्रेम चोपड़ा इसी साल 23 सितंबर को 90 साल के हुए. उनका जन्म 1935 में लाहौर. पाकिस्तान में हुआ था. उन्होंने 1969 में उमा चोपड़ा से शादी की और उनके तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा हैं. उनकी बेटी रकिता ने उनकी ऑटोबॉयोग्राफी भी लिखी है जिसका टाइटल है. प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा.
इसे भी पढ़ें. देश के दिल में धमाका, गुनहगार कौन? जानिए Delhi Bomb Blast से जुड़ीं 10 बड़ी बातें