हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Priyanka Chopra: अपनी मेहनत और हौसले के बलबूते पर प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है. हिंदी सिनेमा में भी एक्ट्रेस को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब वे ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों तरह की फिल्मों से फैंस का दिल जीत रही हैं. हालांकि, आज भी प्रियंका का कहना है कि हॉलीवुड में उन्हें बहुत कुछ करना है.

Priyanka Chopra ने हॉलीवुड में भी बनाई पहचान

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2015 में अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से हॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद ‘बेवॉच’, ‘इजंट इट रोमांटिक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’, ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’, और एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. अपनी हॉलीवुड जर्नी पर बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं इन सब के बारे में थोड़ा सोचती हूं, क्योंकि एक कलाकार होने के नाते मुझे अंग्रेजी भाषा में अभी और भी काम करना है. मुझे लगता है कि मैंने अभी शुरुआत भी नहीं की है. मैंने हिंदी सिनेमा में लगभग हर तरह का काम किया है और अब मैं वैसा ही काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती हूं.”

ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती हैं एक्ट्रेस

प्रियंका ने आगे कहा कि वे ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती हैं जिनके किरदार या फिल्म संस्कृति से जुड़े हों और लोगों को उनसे प्रेरणा मिले. अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वे ‘बॉर्न हंग्री’ जैसी और खूबसूरत कहानियों पर काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस निर्देशक बैरी एवरिच के साथ मिलकर और प्रोजेक्ट्स भी करना चाहती हैं. वे उनके काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हैं. बता दें कि ‘बॉर्न हंग्री’ डॉक्यूमेंट्री एक्ट्रेस के पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. डॉक्यूमेंट्री बीते साल 2024 में रिलीज हुई थी और डॉक्यूमेंट्री को वैश्विक स्तर पर अच्छा रिस्पांस मिला था.

किन लोगों को करना चाहती हैं सपोर्ट

हॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के साथ प्रियंका उन कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को भी सपोर्ट करना चाहती हैं, जिन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच या मौके की तलाश है. उन्होंने कहा कि हमें उन कलाकारों को आगे लाना पसंद है, चाहे वे फिल्म निर्माता हों, लेखक हों, अभिनेता हों, या कोई भी प्रतिभा हो जो दुनिया भर में अपनी पहचान बनाना चाहती हो. हम उन्हें एक मंच देना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन फिल्म निर्माताओं, लेखकों और अभिनेताओं को एक वैश्विक मंच की ज़रूरत है, उनको सपोर्ट करना हमारा मेन फोकस रहता है.

ये भी पढ़ें- MISAFF 2025: विनोद कापड़ी की ‘Pyre’ Movie को कनाडा में मिला ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म’ का सम्मान, यह 16वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Latest News

आसमान में ही चेंज कर लेगी साइज और स्पीड, चीन ने लॉन्च की दुनिया को चौंकाने वाली खतरनाक मिसाइल

Hypersonic Missile : एक बार फिर डिफेंस की दुनिया में चीन ने सबको चौंका दिया है. बता दें कि...

More Articles Like This

Exit mobile version