Govinda से उनके आवास पर राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Govinda: बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता गोविंदा से राज्यसभा सांसद और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने उनके जुहू स्थित घर पर मुलाकात की. बता दें कि पिछले सप्ताह एक दुर्घटना के दौरान गोविंदा ने अपने एक पैर में गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. गोविंदा को हॉस्पिटल से 4 अक्टूबर को छुट्टी मिल गई थी. इसी बीच, राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने गोविंदा से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामकी की.

गोविंदा से मिले रामदास बंधु

राज्यसभा सांसद रामदास अठावले गोविंदा से उनके जुहू स्थित आवास पर 7 अक्‍टूबर को मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. रामदास बंधु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर अभिनेता के साथ तस्वीरें भी साझा कीं. बता दें कि गोविंदा को मंगलवार, 1 अक्टूबर की सुबह अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से अपने पैर में गोली मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई जब गोविंदा कोलकाता जाने वाली फ्लाइट की तैयारी कर रहे थे.

Latest News

ईरान-पाक ने 5,500 से अधिक अफगान शरणार्थियों को जबरन निकाला, पुलिस ने भी की बदसलूकी

Kabul: ईरान और पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों के देश से निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. अब दोनों देशों...

More Articles Like This