Allu Arjun के घर पसरा मातम, एक्टर की दादी ने 94 साल में ली अंतिम सांस

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Allu Arjun: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, तेलुगु के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम गरु का आज निधन हो गया है. उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं Allu Arjun की दादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम गरु काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. वो उम्र से संबंधित समस्याओं से जूझ रही थीं. उनके निधन से अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर गया है. एक्टर के प्रशंसक और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है कि अल्लू कनकरत्नम गरु का अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में किया जाएगा.

सुपरस्टार राम चरण ने रद्द की शूटिंग

अल्लू कनकरत्नम गरु के निधन की खबर सुनते ही उनके पोते और अभिनेता राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कैंसिल कर ही. अब एक्टर जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. वहीं, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी मुंबई में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अब वो हैदराबाद जाएंगे. वहीं, सुपरस्टार चिरंजीवी अल्लू अरविंद के आवास पर फिलहाल फॉर्मेलिटी की देखरेख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सौभाग्य मेरा तुम्हारी मां होने का’… Akshara Singh के जन्मदिन पर नीलिमा सिंह ने किया पोस्ट

Latest News

30+महिलाओं के लिए खास: कम नहीं होती आंखों के नीचे की झुर्रियां..तो अपनाएं ये कुछ घरेलू उपाय..?

HealthTips: आंखों के नीचे की झुर्रियां चेहरे की रौनकता को काफी हद तक कम कर देती हैं. महंगे क्रीम्स...

More Articles Like This

Exit mobile version