PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. शनिवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी शनिवार को बुलेट ट्रेन से जापान की राजधानी टोक्यो से सेदाई पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी नजर आए. बता दें कि पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे हैं.
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 सालों में दोनों देशों के रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं. लेकिन अब उन्हें आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर ध्यान देने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन में किया सफर
पीएम मोदी ने टोक्यो से सेंदाई तक बुलेट ट्रेन से सफर किया. इस दौरान हाई स्पीड ट्रेन ने 370 किलोमीटर की दूरी 1.33 घंटे में पूरी कर ली. भारत में भी बुलेट ट्रेन के ट्रैक निर्माण का काम पूरा होने की कगार पर है.
वैश्विक शांति और स्थिरता का महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत-जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान न केवल दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि जीवंत लोकतंत्र भी हैं और ऐसे में उनकी साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है.
आगामी दशक के लिए एक व्यापक अध्याय की नींव
प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि दोनों देशों ने अपनी साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है और आने वाले दशक के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है. इस साझा दृष्टिकोण में निवेश, इनोवेशन, इकोनोमिक सिक्योरिटी, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सेवाएं, पब्लिक टू पब्लिक कॉन्टैक्ट और राज्यों और जापानी प्रीफेक्चर्स के बीच साझेदारी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
6 प्रांत के गवर्नर से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर बताया, “आज सुबह टोक्यो में, जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बातचीत की. राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर एक अलग पहल शुरू की गई. व्यापार, नवाचार, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. स्टार्टअप, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं.”
जापान में ट्रेनिंग कर रहे भारतीयों से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री ने भारतीय ड्राइवरों से मुलाकात की. ये ड्राइवर जापान में ट्रेनिंग ले रहे हैं. जापान की ईस्ट रेलवे में इनकी ट्रेनिंग जारी है.
इसे भी पढ़ें:-Allu Arjun के घर पसरा मातम, एक्टर की दादी ने 94 साल में ली अंतिम सांस