सलमान खान ने ‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च पर बताया अपना फेवरेट डायलॉग, बोले- ‘मेरे पास मां हैं, वो भी दो-दो’

बॉलीवुड में सलीम खान और जावेद की जोड़ी बेहद ही हिट थी। दरअसल इस सुपरस्टार राइटर जोड़ी ने कई धमाकेदार फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटिंग की और जबरदस्त डायलॉग्स लिखे। वहीं अब ये जोड़ी जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियोज की वेबसीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस सीरीज में सलीम और जावेद अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में बातचीत करते नजर आएंगे। 20 अगस्त को यह सीरीज प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी।

सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सलीम-जावेद के इस अपकमिंग शो का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ, इस ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान भी पहुंचे। इस ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने स्टेज पर फरहान अख्तर के साथ खूब मस्ती की। इस खास मौके पर सलमान खान सलीम-जावेद का डायलॉग बेहद ही मजेदार अंदाज में दोहराते नजर आए।दरअसल सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे सलीम खान और जावेद अख्तर का आइकॉनिक डायलॉग सलमान खान दोहराते नजर आए।

‘मेरे पास मां हैं, वो भी दो दो।’ – सलमान खान

इस वीडियो में फरहान अख्तर ट्रेलर लॉन्च के दौरान बोल रहे हैं, मेरा सबसे फेवरेट डायलॉग ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।’ तभी सलमान खान पूछते हैं कि आप मुझसे नहीं पूछोगे मेरा फेवरेट डायलॉग कौन-सा है। इसके बाद एक्टर अपना फेवरेट डायलॉग बताते हुए कहते हैं, ‘मेरे पास मां हैं, वो भी दो दो।’ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे।
Latest News

ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा ‘नेशनल बायबैक’, हथियार वापस खरीदकर नष्ट करने का फैसला

Canberra: सिडनी में बोंडी बीच पर यहूदियों पर हुए हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सख्त कदम उठाया...

More Articles Like This

Exit mobile version