Rubina Dilaik Twin Baby Girls: शादी के 5 साल बाद रुबीना दिलैक के घर गूंजी किलकारियां? एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rubina Dilaik Twin Baby Girls: अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) काफी सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही एक नहीं, बल्कि दो बच्चों को जन्‍म देने वाली हैं. वहीं अब खबर है कि अभिनेत्री मां बन गई हैं, लेकिन, अभिनेत्री ने इस बात का अभी खुद खुलासा नहीं किया है.

रुबीना दिलैक बनी मां?

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के घर में शादी के 5 साल बाद किलकारियां गूंजी है. इस बात का खुलासा अभी तक इस कपल की ओर से नहीं किया गया है. लेकिन, अभिनेत्री की ट्रेनर ने कर दिया. हालांकि, कुछ समय के बाद उन्होंने भी पोस्ट अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. रुबीना की ट्रेनर ज्योति पाटिल का एक पोस्ट सोशल मीउिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि ज्योति ने अभिनेत्री संग एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, बधाई हो. इससे पहले जो ज्योति ने पोस्ट शेयर किया था जिसे एडिट किया गया.

बिग बॉस तक ने किया पोस्ट

अभिनेत्री 16 दिसंबर, 2023 को मां बनी हैं. सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस’ ने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने प्यारी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. इस जोड़े ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, फिलहाल हम आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

डिलीवरी से पहले सेलिब्रेशन

सोशल मीडिया पर रुबीना ने एक वीडियो सांझा शेयर किया था, जिसमें वह पति अभिनव और अपने पेरेंट्स के साथ सेलिब्रेशन करती दिखाई दे रही थी. वीडियो में देखा जा स‍कता है कि पति अभिनव वाइफ के लिए केक लेकर जाते नजर आ रहे हैं और बेबी बंब को किस करते है. केक पर ‘ऑद द बेस्ट’ लिखा हुआ है, जो हल्का-हल्का नजर आ रहा है. इसके अलावा वीडियो में एक्ट्रेस के पेरेंट्स और बहन भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़े: Wamiqa Gabbi Video: वामिका गब्बी की हॉटनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, वायरल हुआ वीडियो

Latest News

PM Modi 75th birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बताया खास दोस्त

PM Modi 75th birthday: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई...

More Articles Like This