गणपति बप्पा के विसर्जन में ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे सलमान खान, सोनाक्षी-जहीर भी आए नजर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ganpati Bappa Visarjan: हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना की. वहीं, आज अर्पिता ने बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया, जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ. विघ्नहर्ता के विसर्जन का वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचते नजर आ रहे. वहीं, उनके साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.

Ganpati Bappa Visarjan में नाचे सलमान

वीडियो में सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नजर आ रहे हैं. गणपति विसर्जन के दौरान उन्होंने अपने परिवार संग ढोल-नगाड़ों की बीट पर जमकर डांस किया. वहीं, अर्पिता लाल रंग के सूट में नजर आईं. वो भी अपने भाई के साथ डांस करती दिखीं.

सेलिब्रेशन का हिस्सा बने सोनाक्षी-जहीर

गणपति बप्पा के विसर्जन में सलमान के जीजा और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा भी अपनी बेटी को गोद में लेकर ढोल पर झूमते नजर आए. वहीं, अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी परिवार संग भक्ति में लीन दिखे. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा देसी लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का सूट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, जहीर इकबाल ग्रीन कलर की शेरवानी में खूब जच रहे थे. दोनों ने भी इस दौरान जमकर डांस किया.

गणेश पूजन का भी वीडियो आया सामने

वहीं, सलमान खान ने गणेश स्थापना के दिन का एक वीडियो शेयर किया है, वो अर्पिता खान के घर पर गणेश भगवान की आरती उतारते नजर आए थे. इस आरती में पूरा खान परिवार शामिल हुआ था.

इन सेलेब्स ने भी किया विसर्जन

इसके अलावा गोविंदा और सुनीता आहूजा से अनन्या पांडे और मीका सिंह ने भी बप्पा को विसर्जित किया है. इन सितारों का भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने तोड़ी चुप्पी..बोलीं- ‘मैं शादी नहीं करना चाहती, सिंगल ही खुश हूं..’

More Articles Like This

Exit mobile version