एक बार फिर सिनेमाघरों में सबकी आंखें होंगी नम, 28 साल बाद ‘बॉर्डर 2’ का ‘घर कब आओगे’ गाना हुआ रिलीज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghar Kab Aaoge Song: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है.

Ghar Kab Aaoge Song का ऑडियो आया सामने

गाने के रिलीज की जानकारी अहान शेट्टी और मनोज मुंतशिर ने दी. अभिनेता अहान ने गाने के रिलीज के साथ अपने पिता के फुटस्टेप्स को फॉलो करने की बात कही है. ‘घर कब आओगे’ गाने को अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ गाने का ऑडियो सामने आया है, जिसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज का संगम देखने को मिल रहा है. गाने के लिरिक्स पूरी तरह से अलग हैं और म्यूजिक में भी बदलाव किया है. हालांकि, पुराने गीत की ‘आत्मा’ को बरकरार रखने के लिए कुछ धुनों को वैसा ही इस्तेमाल किया गया है. गाना 10 मिनट का है, जिसमें देश की मिट्टी से लेकर माथे की बिंदी तक की बात की गई है.

बेहतरीन है नया वर्जन

‘घर कब आओगे’ का नया वर्जन बेहतरीन है, हालांकि इसके सामने ऑरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ गाने के समकक्ष आने की चुनौती है. फिलहाल नए वर्जन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है. ऑरिजिनल गाना सोनू निगम और रूप सिंह राठौर ने गाया था, और गाने में हाई पिच और इमोशन कूट-कूट कर भरे थे, लेकिन इस बार गाने का सॉफ्ट वर्जन पेश किया गया है, जो इमोशनल तो है लेकिन ऑरिजिनल सॉन्ग जैसा नहीं.

अहान शेट्टी ने दी जानकारी

अहान शेट्टी ने गाने के रिलीज की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा क्योंकि उनके पिता सुनील शेट्टी भी इस गाने और फिल्म का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपने पिता के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा, “कहते हैं एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है, लेकिन मेरे पास इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं बस अपने दिल की बात जानता हूं. मैं अपने पिता को ‘संदेशे आते हैं’ का हिस्सा बनते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं. आज मैं खुद ‘घर कब आओगे’ का हिस्सा हूं.”

हर परिवार की मौन प्रार्थनाओं को समेटे हुए है ये गीत

उन्होंने आगे लिखा, यह किसी गीत या प्रोजेक्ट के बारे में नहीं है; यह समय, प्रेम और उस मौन कृतज्ञता के बारे में है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा. एक ऐसा गीत जो हर सैनिक की अनकही भावनाओं और घर पर इंतज़ार कर रहे हर परिवार की मौन प्रार्थनाओं को समेटे हुए है.

ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दरबार में Nushrratt Bharuccha ने टेका मत्था, भस्म आरती में हुईं शामिल

Latest News

पीएम मोदी 3 जनवरी को दिल्ली में भगवान बुद्ध से जुड़े अवशेषों की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के राय पिथौरा कल्चरल कॉम्प्लेक्स में भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र...

More Articles Like This