Sunny Deol ने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश के साथ पहाड़ों में मनाई छुट्टियां, शेयर किए खास पल

Must Read

Bollywood: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों पहाड़ों पर पेरेंट्स धर्मेंद्र और प्रकाश कौर संग हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

Sunny Deol Share video with mother prakash kaur and father Dharmendra in snowy valley

सनी देओल ने शेयर की वीडियो

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा- मेरी प्रेरणा: धरती माँ के साथ जितना संभव हो उतना समय बिताएँ। अपने इस शानदार वेकेशन की झलक उन्होंने फैंस को दिखाई। उन्होंने वीडियो में कहा- अच्छा फील हो रहा है। दुनिया के टॉप पर फील कर रहा हूं, आपका दिन शुभ हो। एक्टर वीडियो में पहाड़ों के बीच क्वीलिटी समय स्पेंड करते दिखे। इसके अलावा वो अपने पिता संग गर्म चाय का मजा लेते नजर आए और अपनी मां संग बर्फ से खेलते दिखाई दिए।

इन फिल्मों में नजर आयेंगे सनी देओल

सनी देओल अब राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे। आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रीति जिंटा फिल्म में फीमेल लीड रोल में हैं। इसके अलावा सनी देओल बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे। वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।

Latest News

Most Expensive Metal CF Californium: सोना नहीं, ये है दुनिया का सबसे महंगा धातु, 1 ग्राम की कीमत में खरीद लेंगे 200 किलो Gold;...

Most Expensive Metal CF– Californium: अक्सर हम सोने की ऊँची कीमत देखकर हैरान हो जाते हैं, लेकिन दुनिया में...

More Articles Like This