‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं’…, निलंबित IAS ने सनी लियोन के साथ शूट किया रैप सांग वी‍डियो

Must Read

Suspended IAS officer Abhishek Singh: यूपी के चर्चित भारतीय प्रशासनिक सेवा  (IAS) से त्यागपत्र देने वाले अभिषेक सिंह जल्‍द ही सनी लियोन के साथ नजर आने वाले है. दरअसल, अभिषेक सिं‍ह ने हाल ही में एक सनी लियोन के साथ एक रैप शूट किया है, जिसमें रैप को उन्‍होंने खुद गाया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अभिषेक सिंह से स्‍वंय दी है.

अभिषेक सिंह ने पोस्‍ट कर लिखा…

अभिषेक सिंह ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि ‘जौनपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों, यह एक शुभ दिन है. मैंने अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट किया है, जिसे मैंने खुद गाया है. इसके बोल हैं ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं.’  इसके आगे उन्‍होंने लिखा है कि सनी की उपस्थिति ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है. मुझे विश्वास है कि यह रैप आप सभी को बेहद ही पसंद आएगा. उन्‍होंने कहा कि आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी.’

ये भी पढ़े:-Koffee with Karan 8: रणवीर सिंह ने करण जौहर को बोला ‘ठरकी अंकल’, दीपिका से जुड़ा राज भी खोला

2011 बैच के IAS थे अभिषेक सिंह

आपको बता दें कि अभिषेक सिंह 2011 बैच के IAS थे. साल 2015 में तीन वर्ष के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. इसके बाद 2018 में प्रतिनियुक्ति की समय सीमा को 2 बार बढ़ाया गया. हालांकि उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए. फिर 30 जून 2022 को यूपी कैडर भेज दिया गया. उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं की और वो छुट्टी पर ही रहे.

प्रेक्षकों की सूची में शामिल थे अभिषेक

2022 में अभिषेक सिंह को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षकों की सूची में शामिल किया गया था. उन्होंने प्रेक्षक ड्यूटी का कार्यभार भी ग्रहण किया. लेकिन इस दौरान अभिषेक सिंह ने वहां कार के आगे फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके कारण निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा कर उत्‍तर प्रदेश वापस भेज दिया.

ये भी पढ़े:-UP News: दस दिन से लापता 2 लड़कियां कैसे पहुंचीं जम्मू और एमपी, जानिए सनम का कनेक्शन

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This