‘राम राज फिर से आइल बा…, स्वाति मिश्रा का एक और भाव विभोर कर देने वाला भजन रिलीज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Swati Mishra New Ram Bhajan: अपने भजन से सभी को भाव विभोर कर देने वाली गायिका स्वाति मिश्रा का एक और भजन सामने आया है. इस भजन को 9 जनवरी को रिलीज किया गया है. भजन के बोल ‘राम राज फिर से आइल बा’ है. इसे खुद स्वाति मिश्रा ने गया है. गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी लिखे हैं. इस गाने को भोजपुरी टी नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

अगर इस भजन के वीडियो की बात करें तो इस भजन के वीडियो में स्वाति मिश्रा अयोध्या में सरयु के किनारे टहलकर भजन गाते नजर आ रही हैं. इस भजन का संगीत इतना प्यरा है कि इसे सुनने वाले बार बार सुन रहे हैं. संगीत मंश्रमुग्ध कर देने वाला है.

कौन है स्वाति मिश्रा

गायिका अपने गाने राम आएंगे को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, स्वाति के इस राम भजन को पीएम मोदी ने ट्वीट किया था. इसके बाद गायिका स्वाति मिश्रा चर्चा में आ गईं. स्वाति के इस गाने को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुना जा रहा है. इस कड़ी में राम को लेकर स्वाति का एक और भजन सामने आया है, जो काफी सुना जा रहा है. इस नए भजन को खबर लिखे जाने तक 1,062,372 लोगों ने युट्यूब पर देखा है.

यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे भव्य मंदिर का उद्घाटन, जोर शोर से चल रहीं तैयारियांं

Latest News

बांग्लादेश में बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Bangladesh Sharif Osman Hadi Death: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका में बड़े पैमाने...

More Articles Like This

Exit mobile version