तापसी पन्नू ने किया नई फिल्म ‘गांधारी’ का ऐलान, इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

Must Read

बॉलीवुड अदाकारा तापसी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी। तापसी की नई फिल्म का नाम ‘गांधारी’ है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाई है।इसकी झलक देखने के बाद साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस फिल्म में मां की भूमिका में नजर आएंगी. क्योंकि वे अपनी बेटी की रक्षा करने की बात कह रही हैं।

तापसी की नई फिल्म ‘गांधारी’ का हुआ ऐलान

एक्ट्रेस द्वारा दिखाई गई झलक में फिल्म का नाम भी नजर आ रहा है। एक्ट्रेस इसमें कह रही हैं कि, ‘कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है.’ बता दें कि एक्ट्रेस के किरदार का नाम ‘काली’ है और वे काली बनकर दुष्टों का संहार करती हुई नजर आयेंगी।

 

एक बार फिर साथ में काम करेंगी तापसी और कनिका ढिल्लों

आपको बता दें कि फिल्म ‘गांधारी’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। जी हाँ ‘गांधारी’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। नेटफ्लिक्स ने ‘गांधारी’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हसीन राइटर और एक्ट्रेस दोबारा वापसी कर रही हैं. कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू एक्शन थ्रिलर के साथ वापसी कर रही हैं.’ दरअसल ‘गांधारी’ को कनिका प्रोड्यूस करने वाली हैं. तापसी और कनिका इससे पहले रश्मि रॉकेट, मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा में साथ काम कर चुकी हैं। गांधारी दोनों की साथ में पांचवी फिल्म होगी।

Latest News

भारत बना इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल निर्यात हब | 25 लाख लोगों को मिला रोजगार

Mobile Manufacturing: पिछले एक दशक में भारत के टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सेक्टर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है....

More Articles Like This