Entertainment: तमिल एक्टर जयम रवि ने पत्नी के साथ वाली तस्वीरें की डिलीट, बोले- ‘अब बेटों की कस्टडी के लिए लड़ना है’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Entertainment: दशकों से तमिल अभिनेता जयम रवि (Jayam Ravi) दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. पिछले काफी समय से एक्टर पत्नी आरती से अलग होने को लेकर चर्चा में थे. पहले जून में भी इस तरह की खबर आई थी. लेकिन, एक पोस्ट के जरिए उनकी पत्नी ने इन सभी खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया था. इसके बाद, जयम रवि ने 9 सितंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक स्टेटमेंट के जरिए अपने तलाक की जानकारी दी थी.

एक्‍टर ने लिखा, “बहुत सोच, विचार-विमर्श और चर्चा के बाद मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि यह पर्सनल वजहों से लिया गया है, जो मेरा मानना ​​है कि सभी के हित में है.” हालांकि, इसके बाद जयम की पत्नी ने तलाक की बात को उनका एकतरफा फैसला बताया था. उन्होंने कहा था कि जयम रवि ने उन्हें अंधेरे में रखा और उन्हें इस बात से बहुत शॉक लगा है. हालांकि, जयम तब भी इन आरोपों को झूठा बताते आए.

जयम रवि ने सभी तस्वीरें की डिलीट

जयम रवि ने कहा कि अब वो अपने दोनों बेटों की कस्टडी के लिए लड़ेंगे. वहीं, उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी आरती के साथ वाली सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. अब उनके अकाउंट पर एक भी फैमिली फोटो नहीं है. पिछले काफी समय से वह सिर्फ अपनी ही तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version