‘किंगडम’ से दबदबा कायम करने आए Vijay Deverakonda, फैंस ने फिल्म को बताया मास्टरपीस

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vijay Deverakonda Kingdom: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म आज 31 जुलाई को रिलीज हो गई है. इसके साथ ही ‘किंगडम’ का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि विजय काफी लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम करने आए हैं.

लोगों ने शेयर किया पॉजिटिव रिव्यू

भारत में रिलीज़ (Vijay Deverakonda Kingdom) से पहले ‘किंगडम’ के अमेरिका में प्रीमियर शो हुए थे. फिल्म को लेकर लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है. एक फैन ने एक्स पर लिखा- “अमेरिका से पहले हाफ के रिव्यू शानदार हैं, आपके लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती, द देवरकोंडा किंगडम.” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- “किंग की बेस्ट परफॉर्मेंस द देवरकोंडा और शानदार BGM भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस… हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है.”

एक्साइटिंग स्पाई थ्रिलर है फिल्म

किंगडम एक एक्साइटिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म है. ये फिल्म गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित है. सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज़ के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित, किंगडम में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर कॉन्स्टेबल की भूमिका निभा रहे हैं.

मील का पत्थर साबित होगी किंगडम

दरअसल, कई सालों से विजय देवरकोंडा ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. वर्ल्ड फेमस लवर, लाइगर और द फैमिली स्टार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में ‘किंगडम’ का रिव्यू देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एक्टर के लिए “मील का पत्थर” साबित हो सकती है.

कमाल के हैं फिल्म के गाने

फिल्म में सबसे मजबूत कड़ी इसके गाने हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने इस गाने को कंपोज किया है. हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में अनिरुद्ध रविचंदर ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने विजय से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. अनिरुद्ध रविचंदर ने बताया कि “रिलीज़ से पांच दिन पहले, उन्होंने मुझे मैसेज करके पूछा कि क्या मैं नींद और आराम ले रहा हूं. इससे विजय देवरकोंडा के दिल का पता चलता है.”

ये भी पढ़ें- 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले Manoj Tiwari, बाबा वैद्यनाथ धाम में करेंगे जल अर्पण

Latest News

वाराणसी में समग्र विकास की नई शुरुआत, PM Modi करेंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे लगभग...

More Articles Like This