भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना ‘heart attack’..पढ़ें ‘SRS’ की नई रिपोर्ट और जानें आंकड़े..?’

Must Read

HealthTips: भारत में होने वाली कुल मौतों में से करीब 56.7% लोगों की जान हार्ट अटैक, डायबिटीज, कैंसर जैसी गैर संचारी बीमारियों से जाती हैं. जबकि, संक्रामक रोग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी स्थितियों के कारण होने वाली मौतें 23.45 हैं. यह आंकड़ा साल 2020-22 के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है, जब Covid-19 का असर था और यह 55.7% था.

भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना हार्ट अटैक

यह खुलासा महापंजीयक के अधीन नमूना पंजीयन सर्वेक्षण (SRS) 2021-23 की नई रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. कुल मौतों में से लगभग 31% हार्ट अटैक से होती हैं. इसके बाद विशेष कारणों में फेफड़ों के संक्रमण (9.3%) कैंसर और अन्य ट्यूमर (6.4%), सांस संबंधी बीमारियां (5.7%), पाचन संबंधी रोग (5.3), बुखार (4.9%), चोटें (3.7), डायबिटीज (3.5) और जनन- मूत्र संबंधी रोग (3%) शामिल हैं.

आत्महत्या के कारण होती हैं 15-29 वर्ष की आयु में सबसे अधिक मौतें

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में मौत का मुख्य कारण लाइफस्टाइल से जुड़ा हार्ट अटैक है, जबकि 15-29 वर्ष की आयु में सबसे अधिक मौतें आत्महत्या के कारण होती हैं, जो युवा स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीवनशैली में सुधार, समय पर स्वास्थ्य जांच और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अब पहले से अधिक जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़ें. 26 देश यूक्रेन में युद्धविराम लागू करने के लिए प्रतिबद्ध, कर सकते हैं सैनिकों की तैनाती-इमैनुएल मैक्रों

 

Latest News

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर! अब तक 30 लोगों की मौत, हजारों घरों की बत्‍ती गुल

America Winter Storm: अमेरिका के बड़े हिस्से में सोमवार को आए भयंकर विंटर स्टॉर्म के चलते देश में ठंड...

More Articles Like This