Potato For Hair Growth: आलू से बने ये हेयर पैक बालों को बनाएंगे शाइनी और मजबूत, जानें बनाने का तरीका

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Potato For Hair Growth: आज के समय में बालों का झड़ना आम बात हो गया है. आपको बता दें, समय से पहले बालों के झड़ने से बालों की चमक कम होने लगती है. इस समस्‍या से निजात पाने के लिए ज्‍यादातर लोग पार्लर जाते है और हजारों रुपये खर्च कर हेयर केयर ट्रीटमेंट कराते है. लेकिन, इन सब चीजों का असर ज्‍यादा समय तक नहीं रहता है. ऐसे में हम आपको आज बालों के लिए एक ऐसी चीज का इस्तेमाल करने के बारें में जानकारी देंगे, जिसके बाद आपके बालों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

दरअसल, हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे है, वह आलू है. आपको बता दें कि आलू को न केवल खाने में, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को मजबूत और शाइनी भी बना सकते है. इसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्‍यक्‍ता नहीं है, इसका हेयर पैक आप अपने घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं. इन हेयर पैक्स को तैयार करना बहुत ही आसान है. आज के इस लेख में हम आपको इन पैक्स को बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपके बाल भी मजबूत और शाइनी बन सकें. चलिए जानते है…

आलू और शहद का ऐसे करें प्रयोग

अगर आप घर पर आलू और शहद का हेयरपैक तैयार करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बस एक आलू, अंडे की जर्दी और एक बड़ा चम्मच शहद लेना है. सबसे पहले आलू को ब्लेंड करके इसका रस निकाल लें. अब इसमें बाकी सामान डालकर अच्छे से मिक्‍स करें. इस पैक को करिब 40 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं और फिर बाल धो लें. अगर आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल नियमित करते है, तो इससे आपके बाल शाइनी और मजबूत बनेंगे.

आलू और एलोवेरा का ऐसे करें प्रयोग

एलोवेरा और आलू से हेयर पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आलू के छिलके लें. अब इसे अच्‍छी तरह से पीस कर इस पेस्ट में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्‍स करें. इस पेस्ट को आपको कुछ समय के लिए स्कैल्प पर लगाना है और फिर बाल धो लें. इस हेयर पैक के इस्‍तेमाल से आपके बाल शाइनी हो जाएंगे.

आलू और दही का ऐसे करें प्रयोग

आलू और दही का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आलू कद्दूकस कर लें. इसके बाद इसमें दही मिलाकर अपने बालों में लगाएं. इसे लगभग 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद शैंपू से धो लें. ये आपके स्कैल्प को साफ करता है.

यह भी पढ़े: Navratri Bhog: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग, कभी नहीं आएगी दुख परेशानी

Latest News

Tajikistan News: ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात

Tajikistan News: दुशांबे में 18 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने...

More Articles Like This