Interesting Facts About Elephants : हाथियों के बारे में इंसानों की दिलचस्पी सभ्यता की शुरुआत से ही रही है. लेकिन आपको बता दें कि यह भी एक हकीकत है कि हमें इनके बारे में जितना पता होता है उससे भी कई ज्यादा बातें हमें इनके बारे में नही पता होता. ऐसे में आज हम आपको हाथियों के बारे में 5 ऐसी ही दिलचस्प और कम जानी-पहचानी बातों के बारे में बता रहे हैं.
1: बता दें कि जिस तरह इंसान अपने दाहिने या बाएं हाथ का इस्तेमाल दूसरे हाथ से ज्यादा करते हैं, उसी प्रकार से हाथी भी अपने किसी एक दांत का अधिक इस्तेमाल करते हैं. यानी कि हाथी ‘right-tusked’ या ‘left-tusked’ होते हैं. माना जाता है कि वे अपने जिस दांत से ज्यादा काम करते हैं, वह छोटा और घिसा हुआ होता है.
2: प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी 30-40 किलोमीटर दूर से आते हुए दूसरे हाथियों के पैरों की थपथपाहट और कम फ्रीक्वेंसी वाली आवाजें यानी कि इंफ्रासाउंड महसूस कर लेते हैं. क्योंकि उनके पैरों और सूंड के नीचे की त्वचा में पैकिनियन कॉर्पसकल नाम के सेंसर होते हैं जो जमीन की कंपन को पकड़ते हैं. इसी वजह से तूफान या भूकंप के आने से कई घंटे पहले ही हाथी बेचैन होकर सुरक्षित जगह चले जाते हैं.
3: इसके साथ ही दुनिया में कुछ ही प्रजातियां हैं जो आईने में खुद को पहचान सकती हैं और हाथी उनमें से एक है. बता दें कि 2006 में Happy नाम की एक एशियाई हथिनी ने आईने में अपने माथे पर लगे निशान को सूंड से छूकर यह साबित किया कि वह खुद को पहचानती है.
4: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसी भी स्थलीय स्तनधारी में सबसे लंबा गर्भकाल हाथी का होता है, लगभग 95 हफ्ते या करीब 22 महीने. इसके साथ ही हाथी का बच्चा पैदा होने पर औसतन 100 किलो का और 1 मीटर लंबा होता है. इतना ही नही बल्कि हाथी के बच्चे पैदा होते ही झुंड के साथ दौड़ना और खतरे पहचानना सीख जाते हैं.
5: सबसे महत्वपूर्ण बात हाथी को नींद में भी चलने की आदत होती है. ये खड़े-खड़े हल्की झपकी लेते हैं. इसके साथ ही जंगली हाथी शिकारियों से बचने के लिए कम सोते हैं और खड़े होकर ही झपकी लेते हैं. जानकारी के मुताबिक, जंगली हाथी किसी भी अन्य स्तनपायी की तुलना में सबसे कम सोते हैं, मान सकते हैं केवल 2 घंटे प्रति रात, और कभी-कभी 46 घंटे तक जागते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें :- ‘अब बात नही करना चाहते’, रूस-यूक्रेन शांति समझौते में देरी से निराश हुए ट्रंप, बोले- नतीजा चाहते हैं…