10 Years Of Digital India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा, डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने के साथ ही अगला दशक और भी अधिक परिवर्तनकारी होगा, क्योंकि देश डिजिटल शासन से ग्लोबल डिजिटल लीडरशिप की ओर बढ़ेगा. जहां भारत, इंडिया-फर्स्ट से इंडिया-फॉर-द-वर्ल्ड की ओर रुख करेगा. सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष मना रहे हैं. उन्होंने कहा, दस वर्ष पहले, डिजिटल इंडिया की शुरुआत हमारे देश को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत समाज में बदलने की पहल के रूप में हुई थी.
लोगों का आंदोलन बन गया है डिजिटल इंडिया
पीएम मोदी के अनुसार, डिजिटल इंडिया केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रह गया है, यह लोगों का आंदोलन बन गया है. उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और भारत को दुनिया के लिए एक विश्वसनीय इनोवेशन पार्टनर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. सभी इनोवेटर्स, उद्यमियों और सपने देखने वालों के लिए दुनिया अगली डिजिटल सफलता के लिए भारत की ओर देख रही है.
As we mark #10YearsOfDigitalIndia, shared a few thoughts on LinkedIn, on how this initiative has positively impacted India’s growth trajectory.https://t.co/5VPNJ2U9MS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2025