गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, बोले- कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ की बजाय ‘बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Mataram 150th Anniversary: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद में सोमवार को ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाली चर्चा से पहले विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वंदे मातरम का सम्मान नहीं करते. वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं.

यह भारत की विरासत है Vande Mataram 150th Anniversary

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए हैं. बंगाल की धरती से ही आजादी का यह गीत आया था और यह भारत की विरासत है. इस पर संसद में चर्चा जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर भारतीय लोकतंत्र के इस भव्य मंदिर में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा नहीं होगी, तो कहां होगी? कुछ लोग तो ‘वंदे मातरम’ का सम्मान भी नहीं करते, बल्कि वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं.”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की तरफ से ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखे जाने के बाद गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “यह नींव हुमायूं कबीर ने नहीं रखी है, बल्कि ममता बनर्जी ने रखवाई है. अब वह नौटंकी कर रही है और अपने नेताओं व सांसदों से इसके खिलाफ बयान दिलवा रही हैं.”

बाबरी मस्जिद के निर्माण को बताया हिडेन एजेंडा

केंद्रीय मंत्री ने बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ‘हिडेन एजेंडा’ बताया. उन्होंने कहा, “यह नींव सोची-समझी रणनीति के तहत डाली गई है. इसका विरोध सिर्फ बंगाल में नहीं होगा, बल्कि ममता बनर्जी को भी इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी.”

देश ‘परशुराम’ की विचारधारा पर चलेगा

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी ‘बाबरी मस्जिद’ विवाद को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘क्रूरता की प्रतीक’ बताते हुए तरुण चुघ ने कहा, “उन्हें बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व में बंगाल में सस्पेंड टीएमसी विधायक ‘बाबर’ के नाम पर मस्जिदें कैसे बना रहे हैं. देश ‘परशुराम’ की विचारधारा पर चलेगा, न कि विदेशी हमलावरों और लुटेरों के रास्ते पर. ममता बनर्जी बंगाल को खतरे में डाल रही हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसका करारा जवाब देगी.”

ये भी पढ़ें- मथुरा में हादसाः ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई हाई स्पीड कार, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, चौथा गंभीर

Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊः सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं...

More Articles Like This