कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएसन के नए चीफ बनें वेंकटेश प्रसाद, 191 वोटों से हासिल की जीत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Venkatesh Prasad: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रविवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएसन (KSCA) के नए चीफ चुने गए हैं. इन चुनावों में कुल 1307 सदस्यों ने मतदान किया था, जिसमें वेंकटेश प्रसाद ने अनुभवी खेल प्रशासक केएन शांत कुमार को 749-558 से हराया और कुल 191 वोट से जीत दर्ज की.

इस शानदार जीत के बाद अब प्रसाद के सामने राज्य में क्रिकेट को वापस लाने की चुनौती होगी, जो चार जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के बाद हाशिए पर चला गया था. बता दें कि उस भगदड़ में कुल 11 क्रिकेट फैंस की मौत हो गई थी.

वेंकटेश प्रसाद के पैनल को मिला कुंबले और श्रीनाथ का सपोर्ट

दरअसल, वेंकटेश प्रसाद और द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शांत कुमार दोनों ने ही राज्य में क्रिकेट को दोबारा टॉप लेवल पर ले जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया था. यह उनके संबंधित पैनल का प्रमुख चुनावी मुद्दा था. ऐसे में अब वेंकटेश ने अब जीत हासिल कर ली और उनके अगुवाई वाले पैनल को अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त था.

सुजीत सोमसुंदर बने KSCA उपाध्यक्ष

वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुजीत सोमसुंदर ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में डी.विनोद शिवप्पा को 719-588 से हराया. बता दें कि सोमसुंदर ने हाल ही में KSCA चुनाव लड़ने के लिए बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के शिक्षा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. एमएस विनय को 736-571 से हराकर बीएन मधुकर KSCA के नए कोषाध्यक्ष बने हैं.

अनुभवी प्रशासक संतोष मेनन ने ईएस जयराम को 675-632 से हराकर नए सचिव के रूप में KSCA में वापसी की. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 फैंस की मौत और कई के घायल होने के बाद जयराम ने इस दुखद घटनाक्रम की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए KSCA सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था.

वेंकटेश प्रसाद ने वनडे क्रिकेट में हासिल किए 196 विकेट 

वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में साल 1996 में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में कुल 96 विकेट हासिल किए. वहीं 161 वनडे मैचों में उनके नाम पर 196 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2001 में खेला था.

इसे भी पढें:-ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया के जंगल में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा घर प्रभावित

Latest News

Indigo Crisis: जम्मू और कश्मीर में 16 उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में सोमवार को गड़बड़ी के कारण जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

More Articles Like This