हिमाचल प्रदेश का 56वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष समेत कई प्रमुख नेताओं ने दी बधाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

56th Foundation Day of Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में शुभकाममना देते हुए देवभूमि की समृद्धि की कामना की. इसके अलावा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्‍य प्रमुख नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने किया पोस्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि “प्रकृति और संस्कृति की संगमस्थली हिमाचल प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. अपनी अद्भुत प्रतिभा और पराक्रम से वे सदैव मां भारती की सेवा करते आए हैं. मैं उनके सुनहरे भविष्य के साथ-साथ इस देवभूमि की समृद्धि की कामना करता हूं.”

लोकसभा अध्‍यक्ष ने भी दी बधाई

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “देव-भूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के समस्त वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमालय की गोद में बसा यह प्रदेश समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण, सांस्कृतिक विविधता, अतिथि-भाव से परिपूर्ण जनमानस और गौरवशाली धार्मिक परंपराओं के लिए विश्वभर में विख्यात है. कामना है कि देवभूमि निरंतर प्रगति, समृद्धि और संतुलित विकास के मार्ग पर आगे बढ़े तथा प्रदेशवासी सुख, स्वास्थ्य और खुशहाली के साथ हिमाचल की गौरवशाली पहचान को और सुदृढ़ करें.”

गृह मंत्री ने भी दी स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव से समृद्ध हिमाचल प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो, ईश्वर से यह कामना करता हूं.”

अन्‍य कई नेताओं ने भी दी बधाई

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, “शौर्य, पराक्रम और सनातन सभ्यता के विस्तृत इतिहास से सुशोभित, आलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध ‘देवभूमि’ हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी हिमाचलवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हू्ं. देवभूमि समृद्धि और उन्नति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहे, यह कामना करता हूं.”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश के 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. पूर्ण राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश की गौरवशाली यात्रा, संघर्ष और जनएकजुटता का प्रतीक है. यह दिन हमें अपने स्वर्णिम अतीत से प्रेरणा लेकर एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और हरित हिमाचल के निर्माण का संकल्प दोहराने का अवसर देता है. जनसहयोग से बनेगा विकसित और सशक्त हिमाचल”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा वीर सपूतों के शौर्य से अलंकृत देवभूमि हिमाचल प्रदेश सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव है. ईश्वर से कामना है कि यह प्रदेश प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो.”

इसे भी पढें:-संस्कृति और परम्परा की भूमि उत्तर प्रदेश की आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका: डा. दिनेश शर्मा

Latest News

अमेरिका: बर्फीले तूफान का कहर, बिजली गुल, सड़कें जाम, हजारों फ्लाइट रद, कई राज्यों में इमरजेंसी

America Winter Storm: अमेरिका में भयानक बर्फीले तूफान ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके चलते यूनाइटेड...

More Articles Like This

Exit mobile version