ताजनगरी में आशियाने की तलाश करने वालों के लिए शानदार मौका, आगरा विकास प्राधिकरण ला रही नई स्कीम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Plot in Agra: ताज नगरी आगरा में खुद के आशियाने की तलाश में जुटे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आगरा में जमीन खरीदने का शानदार मौका है. आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) 36 साल बाद नई प्लॉट स्कीम ला रही है. नई टाउनशिप स्कीम अटलपुरम में है. इसमें आपको प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, एडीए ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में तीन फेज में नई टाउनशिप विकसित करेगी. पहले चरण में 46 एकड़ जमीन पर तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे. फर्स्ट फेज का रजिस्ट्रेशन यूपी रेरा से हो गया है. इस स्कीम के पहले चरण में 637 प्लॉट होंगे, जिनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी प्लॉट शामिल होंगे.

लॉटरी से मिलेगा प्लॉट का आवंटन 

बता दें कि आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की लांच होने वाली टाउनशिप योजना अटलपुरम में लॉटरी से प्लॉट मिलेंगे. आवेदन के बाद लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे प्लॉट एलॉट होंगे. एडीए के तीनों स्कीम में कुल 4027 प्लॉट होंगे. इनमें ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आदि शामिल होंगे. ADA करीब 36 साल बाद प्लॉट स्कीम लेकर आ रहा है.

प्लॉट का साइज

  • EWS: 30 से 40 वर्ग मीटर
  • LIG-I: 41 से 60 वर्ग मीटर
  • LIG-II: 61 से 72 वर्ग मीटर
  • MIG-I: 75 से 90 वर्ग मीटर
  • MIG-II: 90 से 140 वर्ग मीटर
  • HIG: 141 से 180 वर्ग मीटर तक

कितनी हो सकती है कीमत 

प्लॉट की कीमत कितनी होगी इसकी घोषणा अभी एडीए ने अधिकारिक रूप से नहीं किया है. लेकिन मामले के जानकार लोगों का कहना है कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कीमत निर्धारित किया जा सकता है. वहीं, कमर्शियल प्लॉट की कीमत 30 से 35 हजार वर्ग मीटर हो सकती है. ADA की टाउनशिप में सीवर, सड़क, पेयजल, बिजली व अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाओं मिलेंगी. इसमें रेजिडेंशियल प्लॉट के साथ कर्मिशयल प्लॉट भी विकसित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- यूएस-चीन ट्रेड वॉर के बीच मुकेश अंबानी की एंट्री? बीजिंग पहुंचने वाला गैस जहाज अब आ रहा भारत

 

 

Latest News

Shubhanshu Shukla से अंतरिक्ष से इसरो प्रमुख वी. नारायणन से की फोन पर बात, ISS तक सुरक्षित यात्रा के लिए दिया धन्‍यवाद

Shubhanshu Shukla: एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी...

More Articles Like This