वाराणसी मंडल में लगेंगे 1.80 करोड़ से अधिक पौधे

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वाराणसी: योगी सरकार साल दर साल पौधरोपण को नया आयाम दे रही है। एक पेड़ मां के नाम-2.0 के तहत पौधरोपण महाभियान-2025 (9 जुलाई) में वाराणसी मंडल के 4 जनपदों में एक दिन में 1 करोड़ 80 लाख 87 हजार से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। इसमें सर्वाधिक चंदौली में पौधरोपण होगा, यहां 63 लाख से अधिक पौधरोपण होगा। पर्यावरण संरक्षण के इस महाभियान में वन विभाग एवं अन्य 26 सरकारी विभाग शामिल होकर पौधरोपण का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। वाराणसी के प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम तहत पौधरोपण होगा।
वाराणसी वृत्त के वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में अब 37 करोड़ पौधरोपण होंगे। वाराणसी मंडल के चार जिलों (वाराणसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर और जौनपुर) में योगी सरकार ने पौधरोपण का नया लक्ष्य तय कर दिया है। वाराणसी मंडल में 1 करोड़ 72 लाख 18,520 पौधरोपण के पुराने लक्ष्य को बढाकर अब 1 करोड़ 80 लाख 87,500 पौधरोपण का नया लक्ष्य रखा गया है। नए लक्ष्य के पश्चात वाराणसी मंडल में अब 8 लाख 68,980 से अधिक पौधे बढ़ाए गए हैं।
वन संरक्षक ने बताया कि वाराणसी मंडल में वन विभाग एवं अन्य 26  सरकारी विभाग महाअभियान में शामिल होंगे। इसमें फलदार व ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक लगाने की योजना है। सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद,अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, सागौन, शीशम आदि के अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार ने बताया कि पौधरोपण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियो टैगिंग करके सभी पौधरोपण स्थलों की ऑनलाइन (डिजिटली ) समीक्षा की जानी है। सभी कार्यालय, स्कूल और संस्थाएं आधे दिन पौधरोपण कार्य में सहयोग देंगे। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक या जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित समय के अनुसार पौधरोपण कार्यक्रम चलेगा पौधरोपण का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग किया जाना भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

वाराणसी मंडल के चार जिलों में 1,80,87,500 प्रस्तावित पौधारोपण का नया लक्ष्य

  • वाराणसी-18,28,400
  • गाज़ीपुर- 43,63,900
  • जौनपुर-54,95,600
  • चंदौली -63,99,600

वाराणसी मंडल में विभागवार पौधरोपण की संख्या

  • वन विभाग-6425000
  • पर्यावरण विभाग-810000
  • ग्राम्य विकास-6104000
  • राजस्व-511000
  • पंचायती राज-619000
  • आवास विकास-21600
  • औद्योगिक विकास– 34200
  • नगर विकास-190400
  • लोक निर्माण विभाग-43300
जल शक्ति विभाग( सिंचाई एवं जल संसाधन 25800 ,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति-25800 )-51600
  • रेशम विभाग-86000
  • कृषि विभाग-1941500
  • पशुपालन विभाग-27100
  • सहकारिता विभाग-34200
  • उद्योग विभाग-40300
  • ऊर्जा विभाग-18400
  • माध्यमिक शिक्षा-58200
  • बेसिक शिक्षा-73600
  • प्राविधिक शिक्षा-24900
  • उच्च शिक्षा-72300
  • श्रम विभाग-13100
  • स्वास्थ्य विभाग-33000
  • परिवहन विभाग-9800
  • रेलवे विभाग-40000
  • रक्षा विभाग-15000
  • उद्यानविभाग- 753000
  • गृहविभाग- 37000
Latest News

विदेश दौरे पर पीएम मोदी ने भेंट की भारत की पहचान, जानें किसे क्या दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से अपने 5 देशों के विदेश दौरे पर हैं. फिलहाल वह ब्राजील में ब्रिक्स...

More Articles Like This