West Bengal के स्कूल भर्ती घोटाले में TMC विधायक गिरफ्तार, ED की रेड में फरार होने की कोशिश नाकाम

Must Read

West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा के आवास पर छापा मारा. इस दौरान विधायक ने दीवार कूदकर अपने घर से भागने की कोशिश की. उन्होंने अपने मोबाइल फोन घर के पीछे एक नाले में फेंक दिए. बाद में ED ने विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर नाले में फेंके गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया.

एजेंसी के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार

ED ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में छापेमारी की. छापेमारी के वीडियो और तस्वीरों में एक भीगे हुए विधायक को ED और CRPF के अधिकारी उस जगह से ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां चारों ओर झाड़ियां और कचरा फैला हुआ था. बुरवान विधानसभा क्षेत्र के विधायक को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एजेंसी के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

छापेमारी में विधायक के कुछ रिश्तेदार और सहयोगी भी शामिल

बताया जा रहा है कि छापेमारी में विधायक के कुछ रिश्तेदार और सहयोगी भी शामिल हैं. साहा को 2023 में CBI ने इस घोटाले से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में रिहा भी कर दिया गया था. ED का धन शोधन मामला CBI की ओर से दर्ज एक प्राथमिकी से उपजा है. जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने समूह ‘ग’ और घ के कर्मचारियों, कक्षा 9 से 12 तक के सहायक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया था.

इस मामले में अब तक कुल चार आरोप- पत्र दाखिल

माणिक भट्टाचार्य के अलावा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ED ने इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, TMC विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के अलावा कुछ अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. ED की ओर से गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को TMC ने निलंबित कर दिया था. ED ने इस मामले में अब तक कुल चार आरोप- पत्र दाखिल किए हैं.

इसे भी पढें. परिवार के साथ अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी से की मुलाकात, साझा किए गौरव के पल

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This