परिवार के साथ अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी से की मुलाकात, साझा किए गौरव के पल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Astronaut Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला का परिवार भी मौजूद रहा. ऐसे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि “आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारे भारत और विशेष रूप से लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा. जानकारी के मुताबिक, जब से शुभांशु शुक्‍ला अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, पूरा लखनऊ उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आखिरकार आज वह क्षण आ ही गया. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार से स्वागत करते हैं.”

अपने स्कूल के बच्चों को किया संबोधित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था. लेकिन फिर उन्‍होंने अचानक सड़कों पर खड़े बच्‍चों को देखा, और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7.30 बजे से वहां खड़े हैं. ऐसे में मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतना उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान उन्‍होंने कहा कि सफल होने के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.

2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है और आज हम सही समय पर है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि आईएसएस पर आपके साथ बातचीत के दौरान मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था. इसके साथ ही हर इंटरव्‍यू में उनसे यह पूछा जाता था कि आप अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है. कृपया आकांक्षा रखें. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि 2040 तक हमारे पास चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और एक मिशन है.”

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का परिचय

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक बता दें कि शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री हैं. इसके साथ ही शुभांशु शुक्‍ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की है. सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले यह पहले भारतीय हैं.

 इसे भी पढ़ें :- फिरोजाबाद के Ordnance Equipment Factory की सुरक्षा में सेंध, बिना अनुमति के सुखोई-30 लड़ाकू विमान…

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This