Spain में अगस्त में अब तक की सबसे तेज गर्मी का कहर.., इस साल 1,149 लोगों की मौत

Must Read

Madrid: स्पेन में इस साल अगस्त में अब तक की सबसे तेज गर्मी पड़ी. सरकार की दैनिक मृत्यु निगरानी प्रणाली की माने तो इस साल भीषण गर्मी की वजह से 1,149 लोगों की मौत हुई है. स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के मुताबिक, इस साल अगस्त में अब तक की सबसे तेज गर्मी पड़ी है. तापमान से लेकर उसके प्रभाव ने लोगों पर खासा प्रभाव डाला.

अब तक के सबसे लगातार गर्म 10 दिन रहे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि 3 से 18 अगस्त के बीच स्पेन में औसत तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसने जुलाई 2022 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जबकि, उस वक्त तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. एईएमईटी ने बताया कि 8 से 17 अगस्त तक के दिन 1950 के बाद से अब तक के सबसे लगातार गर्म 10 दिन रहे.

अब तक स्पेन में 77 बार आ चुकी हैं हीटवेव

वहीं अगस्त के पहले 20 दिन 1961 के बाद से इस अवधि में सबसे ज्यादा गर्म रहे. खासकर 11, 16 और 17 अगस्त, ये तीनों दिन 1941 के बाद से स्पेन के 10 सबसे गर्म दिनों में शामिल हैं. 1975 से तापमान का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. अब तक स्पेन में 77 बार हीटवेव आ चुकी हैं. इनमें से 6 बार ऐसा हुआ जब तापमान औसतन 4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ गया.

अब तक का सबसे गंभीर महीना रहा

खास बात यह है कि इनमें से 5 हीटवेव 2019 के बाद आई हैं. जो दिखाता है कि अब गर्मी की लहरें पहले से ज्यादा लंबी और तेज हो रही हैं. यह भीषण गर्मी स्पेन में जंगल में लगी आग के रूप की वजह से भी पडी है. यह अब तक का सबसे गंभीर महीना रहा है. यूरोपीय वन अग्नि सूचना प्रणाली के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 406.100 हेक्टेयर जमीन जल चुकी है. जो सिंगापुर के आकार से लगभग 5.5 गुना ज्यादा है.

30,000 से ज़्यादा को अपने घर छोड़ने पड़े

इस आग में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 30,000 से ज़्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग अब लौट चुके हैं. हालांकि, रविवार तक कई इलाकों में आग अब भी जल रही थी.

इसे भी पढें. ग्रेटर नोएडा में हादसा: कार ने बाइक में मारी टक्कर, 4 किशोरों की मौत, मचा कोहराम

Latest News

राम मंदिर ध्वजारोहण पर इजरायल ने भारत को दी बधाई, बताया सांस्कृतिक पहचान का शक्तिशाली प्रतीक

New Delhi: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण पर इज़रायल ने भारत को बधाई दी है. इज़रायल के भारत...

More Articles Like This