New Delhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने धर्म का मजाक बनाया है और पूरे देश का माहौल खराब करने का काम किया है. दरअसल, गिरिराज सिंह ने आप के नेता सौरभ भारद्वाज के उस पोस्ट पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में सांता बना एक शख्स बेहोश हो जाता है.
वे भारत के नागरिक नहीं हैं
बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चाहे आम आदमी पार्टी हो या तथाकथित इंडी गठबंधन, वे देश में ऐसा माहौल बनाते हैं, जिससे लगता है कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं बल्कि दूसरे देश के लोग हैं जो बाहरी लोगों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. यह आम आदमी पार्टी है. जब वे दूसरी जगह सत्ता में नहीं थे तो उन्होंने दूसरे राज्यों में खराब हवा की गुणवत्ता की शिकायत की थी लेकिन अब जब उनकी सरकार पंजाब में है तो उनकी आवाजें खामोश हो गई हैं.
तीनों नेता थे और सांता क्लॉज का रूप बनाया
कल जो काम किया, तीनों नेता थे और सांता क्लॉज का रूप बनाया, बेहोश हो गए. यह किसी धर्म को अपमानित करने का काम था. देश में माहौल खराब करने का काम किया. वीर बाल दिवस पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 14 नवंबर को बाल दिवस मनाती थी क्योंकि वह पूर्व पीएम का जन्मदिवस था. लेकिन पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
बिहार को श्री गुरु गोबिंद सिंह पर गर्व
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी सिर्फ सिख समुदाय के दसवें गुरु नहीं थे. बिहार को इस बात पर गर्व है कि उनका जन्म यहीं हुआ था. वीर बाल दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उनके चार बेटों ने इस्लाम कबूल नहीं किया. मुगलों के दबाव के आगे नहीं झुके और अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि अब हम इसे गुरुद्वारों से निकालकर स्कूलों में ले जाएंगे. लोगों को साहिबजादों की उस शहादत से प्रेरणा मिले.
बलिदान को कोटि-कोटि नमन
हम चाहते हैं कि इस शहादत से हिंदू समाज के लोगों को भी प्रेरणा मिले. हम लोग यह काम करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने X पोस्ट में लिखा कि वीर बाल दिवस पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन. साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें. तेजी से बढ़ रहे Starlink के यूजर्स, भारत में भी जल्द होगी लॉचिंग, जानें क्या है एलन मस्क की तैयारी

