विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए संभल स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ की है. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में कहा, “कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक ‘राष्ट्र भक्त’ नेता हैं, और पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र भक्तों का सम्मान करना जानते हैं.” इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरी है.
कांग्रेस “सांसद”@ShashiTharoor एक “राष्ट्र भक्त”
नेता हैं, और PM @narendramodi राष्ट्र भक्तों का “सम्मान” करना जानते हैं. @KirenRijiju @PMOIndia— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 17, 2025