Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी में कांवड़ यात्रा रूट्स (Kanwar Yatra Routes) पर ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों की पहचान उजागर करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, पहचान छिपाकर और झूठ बोलकर बिजनेस या व्यापार करना धोखा है. श्रद्धालुओं के लिए कांवड़ यात्रा एक श्रद्धा है. श्रद्धालुओं की श्रद्धा का सम्मान करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.
कोई भी धर्म झूठ बोलने की नहीं देता है इजाजत- आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य ने कहा कि पिछले 50 सालों में उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों को इतना सम्मान कभी नहीं मिला, जितना योगी सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि जहां तक पहचान छिपाकर दुकान चलाने का सवाल है, तो उसके लिए कानून है. इंसान जब से पैदा होता है और जब तक मरता है, उसकी एक पहचान होती है. कोई भी धर्म झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता है. सभी धर्मों का कहना है कि सच बोलो. सच की बुनियाद पर धर्म की इमारत टिकी है. झूठ की बुनियाद पर बनी इमारत ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती है. इसलिए जो लोग अपनी पहचान छिपाकर कांवड़ियों को धोखा देना चाहते हैं, उनसे निवेदन करना चाहता हूं कि वे अपनी पहचान के साथ बिजनेस करें, जिसकी इच्छा होगी, वह खरीदेगा और जिसकी इच्छा नहीं होगी, वह नहीं खरीदेगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा पर बोला हमला
सपा पर हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, सबसे पहले अखिलेश यादव को अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा करनी चाहिए. अगर आज अखिलेश यादव की सरकार होती तो इन कांवड़ियों पर लाठी बज रही होती. उनकी सरकार में कल्कि धाम के निर्माण पर पाबंदी लगाई गई थी.