KKR Buys Bangladeshi Player: शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बांग्लादेशी खिलाड़ी को साइन करने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगेंद्र चंदोलिया विरोध में उतरे हैं. उन्होंने मांग की कि केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए.
विवाद खड़ा करने के लिए यह किया गया
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “देवकीनंदन ठाकुर शायद धार्मिक नजरिए से बात कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, और अगर शाहरुख खान को मुंबई या देश में रहना है, तो वह कई भारतीय खिलाड़ियों को शामिल कर सकते थे. जानबूझकर उन्होंने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को साइन किया है. साफ तौर पर विवाद खड़ा करने के लिए यह किया गया है, जो गलत है. उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए.”
बांग्लादेशी क्रिकेटर आईपीएल न खेले KKR Buys Bangladeshi Player
इससे पहले, देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह बात माननी चाहिए कि कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर आईपीएल में न खेले. यहां के पैसे का प्रयोग हमारे हिंदू भाई-बहनों के खिलाफ नहीं होना चाहिए. हम और हमारा सनातन बोर्ड, उनसे जुड़े हुए सारे लोग व सच्चे सनातनी यही चाहते हैं. देवकीनंदन ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो सनातन धर्म से जुड़े लोग इसका विरोध करेंगे. हमारे पास भी अपनी रणनीति है और आने वाले समय में वे यह साबित करेंगे कि खेल के माध्यम से भी देशप्रेम कैसे दिखाया जा सकता है.
लोगों को सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी होती है
वहीं, भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था पर दिए गए बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अगर सरकार घाटे में चल रही है, तो लगता है कि सही गवर्नेंस नहीं है. लोगों को सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी होती है. चिदंबरम को यह सलाह कर्नाटक की सरकार को भी देनी चाहिए.”