मुंबई एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, लैंडिंग करते वक्त फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Air India Flight : कुछ समय पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है. बता दें कि केरल के कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया. भारी बारिश की वजह से हुए इस हादसे में प्लेन के तीनों टायर फट गए. जानकारी देते हुए बता दें कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Air India ने दी जानकारी

इस घटना की जानकारी देते हुए Air India ने बताया कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. ऐसे में इस घटना को लेकर एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि ’21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुए हादसे में यात्रियों को विशेष कोई परेशानी नहीं हुई और सबको सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें कि जांच के लिए विमान को अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया गया है.’

CSMIA में सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

इस घटना को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से बयान जारी किया गया है कि घटना के तुरंत बाद CSMIA की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को तुरंत प्लेन से उतार लिया गया. बता दें कि सभी बिल्‍कुल सुरक्षित हैं. इसके साथ ही मैन रनवे 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है. इस दौरान एयरलाइन का कहना है कि CSMIA में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है.’

 इसे भी पढ़ें :- सीएम योगी का बड़ा निर्देश, पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा जमीन का मलिकाना हक

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version