Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 20वें जत्थे में 4388 तीर्थयात्री रवाना

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए चल रही वार्षिक तीर्थयात्रा अपने चरम पर है. रविवार को भगवती नगर आधार शिविर से 900 महिलाओं सहित कुल 4,388 तीर्थयात्रियों का 20वां जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 2.90 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

38-दिवसीय यह वार्षिक यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग में नुनवान-पहलगाम और गांदरबल में बालटाल मार्गों से शुरू हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ही मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है और उम्मीद है कि रविवार दिन में तीर्थयात्रियों की कुल संख्या तीन लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी.

पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए तीर्थयात्री

आज रवाना हुए जत्थे में 130 साधु और साध्वियां भी शामिल हैं. तीर्थयात्रियों का यह समूह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. जानकारी के मुताबिक, 115 वाहनों के काफिले में 2,815 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से गए, जबकि 95 वाहनों में सवार 1,573 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी.

हिंदू धर्म की सबसे महत्वपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक है अमरनाथ यात्रा

गौरतलब हो कि अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे महत्वपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक है, जो भगवान शिव को समर्पित है. अमरनाथ को ‘तीर्थों का तीर्थ’ कहा जाता है, क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने इसी गुफा में देवी पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था. अमरनाथ यात्रा 2025 इस बार 3 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 9 अगस्त तक चलेगी। यह यात्रा लगभग 40-45 दिनों तक चलती है, जो श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन समाप्त होती है.

Latest News

21 July 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version