देश विरोधी वायरल वीडियो… सरकार ला रही नई पॉलिसी, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए बनेगी टीम

Must Read

AMIT SHAH : केंद्र सरकार अब सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर नकेल कसने वाली है. देश विरोधी अब सोशल मीडिया के जरिए वीडियो या पोस्ट शेयर करने वाले लोग अब बच नहीं पाएंगे. इस विरोधी विचार को खत्‍म करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय इसके लिए नई पॉलिसी लाने की तैयारी में है. बता दें कि अब देशी विरोधी काम करने वाले हैंडल ब्लॉक किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी होगा.

जानकारी के मुताबिक, देश के खिलाफ कई वेबसाइट्स पर भी कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है. इस दौरान ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. केन्‍द्र सरकार अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को लेकर नई पॉलिसी तैयार कर रही है. इस दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों के आला अधिकारियों ने गृह मंत्रालय की संसदीय कमेटी को इस बात की जानकारी दी.

देश के विरोधी सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव  

जानकारी देते हुए संसदीय को यह भी बताया गया कि देश विरोधी लोगों की सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी और यह निर्णय लिया गया कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, केन्द्र सरकार का कहना है कि खालिस्तान अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत कई अन्य देश विरोधी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वे देश में लोगों के प्रति नफरत फैलाने का काम करते हैं. ऐसे में नई पॉलिसी आने के बाद ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

देश के खिलाफ विरोधियों पर रखी जाएगी नजर

इस मामले को लेकर उनका कहना है कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अमेरिकी सरकार से भी बात की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया कंपनियां अपने स्तर पर भी निगरानी करें कि भारत विरोधी तत्व उनके प्लेटफॉर्म पर अपलोड ना किया जाए. बता दें कि सीबीआई और प्रदेश की पुलिस और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियां भारत विरोधी तत्व की कोशिशें को रोकने की रणनीति बनाने पर काम कर रही है.

देश के विरोधियों पर लगाई जाएगी लगाम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सोशल मीडिया पर कई देशों ने विरोधी पोस्ट शेयर किए थे. ऐसे में उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ काफी लोग एक्टिव हैं. अब इन पर लगाम लग जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- न दिल, न दिमाग… सीधे करता है वार, ड्रैगन ने बनाया ऐसा हथियार, बॉर्डर पर करेगा तैनात

 

Latest News

अमेरिका में हिंदुओं ने 100 साल पुराने चर्च को बना दिया मंदिर, ट्रंप भी हैरान!

Church Converted in Temple: आपने आज से पहले कई बार लोगों के धर्म परिवर्तन होने या करने के बारे...

More Articles Like This