धमाके से दहला अमृतसर, बम रखने आए व्यक्ति के हाथ में फटा, आतंकी संगठन से जुड़े तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amritsar Bomb Blast: अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर एक जोरदार विस्फोट हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े थे.

इलाज के दौरान हो गई व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार, मजीठा रोड बाईपास पर स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर यह विस्फोट मंगलवार सुबह हुआ. यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डीआईजी सतिंदर सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि सुबह मजीठा इलाके में एक धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मृतक आतंकवादी संगठन का सदस्य था और इसके पास कोई विस्फोटक था, जिसमें ब्लास्ट हुआ और उसकी मौत हो गई.

आतंकवादियों के साथ जुड़े हैं तार

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका टारगेट क्या था. इसके अलावा, मृतक की जेब से हमें काफी अहम सामग्री मिली है, जो कहीं न कहीं आतंकवादियों के साथ तार जोड़ रही है. इससे पहले, घटना की जानकारी मिलने के बाद अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.

लापरवाही के कारण हुई विस्फोट

अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास स्थित कंबो पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में विस्फोट हुआ है. हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हमें ऐसा संदेह है कि यह व्यक्ति कुछ कंसाइनमेंट उठाने आया था. वह विस्फोटक की खेप लेने आया था और कुछ लापरवाही के कारण विस्फोट हो गया. इससे उसके चेहरे, हाथ और पैरों पर चोटें आईं.

इलाके में दहशत का माहौल

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति के हाथ में बम था, जो उसके हाथ में ही फट गया और उसके दोनों पैर उड़ गए. उनका कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह किसलिए आया था या क्या कर रहा था. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, वह व्यक्ति कौन है और कहां से आया है? पुलिस इसका भी पता लगा रही है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bangladesh: कोई भी संवैधानिक संशोधन अल्पसंख्यक अधिकारों को रखेगा कायम… मोहम्मद यूनुस के बदले सुर

More Articles Like This

Exit mobile version