Breaking News: बेंगलुरु के एक कैफे में बड़ा धमाका, कई लोगों के घायल होने की सूचना; मचा हड़कंप

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Explosion occurred at The Rameshwaram Cafe: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बड़ा संदिग्ध धमाका हुआ है. इस धमाके के कारण आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में यह धमाका हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए. ये धमाका शहर के राजाजीनगर में कैफे की व्हाइटफील्ड शाखा में दोपहर के लगभग 1 बजे हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किस वजह से यह धमाका हुआ है इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. जानकारी दें इस धमाके को आतंकी पहलू से होने से इंकार कर दिया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है. हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version