तो हमें जीने की कोई इच्छा नहीं…, Anna Hazare ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, जानिए वजह

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anna Hazare: समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बड़ा ऐलान किया है. 30 जनवरी 2026 से अन्ना हजारे भूख हड़ताल शुरू करने वाले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून को लागू करने की मांग की है. वो रालेगन सिद्धि में भूख हड़ताल शुरू करेंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही है.

क्या है भूख हड़ताल की वजह (Anna Hazare)

दरअसल, 28 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा और 15 दिसंबर 2023 को विधान परिषद से लोकायुक्त बिल पास किया था. हालांकि, अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. यही कारण है कि अन्ना हजारे ने अनशन शुरू करने का ऐलान किया है.

ये देश कानून के आधार पर चला है

अपने अनशन को लेकर अन्ना हजारे ने कहा, “ये देश कानून के आधार पर चला है. लोकसभा और विधानसभा में मुख्य काम कानून बनाना है. मैंने आज तक 10 कानून बनाए…अभी राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून होना जरूरी है. इसके लिए सरकार और हमारे बीच काफी मीटिंग हो गई. सरकार ने आश्वासन भी दिया. लेकिन अभी तक लोकायुक्त कानून नहीं आया. इसलिए मैं अब इस इरादे पर आ गया कि सशक्त लोकायुक्त कानून अगर नहीं आया तो हमें जीने की कोई इच्छा नहीं.”

पूरा जीवन देश की भलाई के लिए है

अन्ना हजारे ने कहा, “पूरा जीवन देश की भलाई के लिए हैं. सोने का बिस्तर और खाने के प्लेट के अलावा कुछ नहीं है. खुद के लिए कुछ नहीं, समाज की भलाई, जब तक शरीर में प्राण है तब तक करेंगे. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. उनका आदर्श हमारे सामने है. मृत्यु भी उधर ही होगा, जब तक ये लागू नहीं होता तब तक अनशन चलेगा.”

ये भी पढ़ें- जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान, अगले हफ्ते तीन देशों के दौरे पर जाएंगे PM Modi

More Articles Like This

Exit mobile version